श्री सीताराम प्रभात फेरी समिति दलपुरुवा द्वारा राह चलते लोगो शरबद वितरण किया

कवर्धा। ग्राम दलपुरुवा मे निर्जला एकादशी के दूसरे दिन दुवादस के दिन सभी ग्रामवासी क्षेत्र वाशी रास्ते मे सफर करने वाले सभी लोगो के लिए शरबद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि रास्ते में चलने वाले यात्रियों को रोक कर शरबद पीने का आग्रह किया जा रहा था यात्री भी रुक कर शरबद ले रहे थे शरबद वितरण का कार्यक्रम का यह दूसरा वर्ष है पिछले वर्ष भी यह आयोजन किया गया था उसमे भी सभी ग्राम वासियों का सहयोग मिला था इस वर्ष भी सभी ग्राम वासियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे सभी ग्राम वासियों सहयोग मिला जिसमे श्री सीताराम प्रभात फेरी समिति ग्राम दलपुरुवा के सभी कार्यकर्तागण जिसमे प्रमुख रूप से डोमन चंद्रवंशी मां महामाया मंदिर के पुजारी महेतरु चंद्रवंशी बेदू राम चंद्रवंशी विजय चंद्रवंशी पंडा अशोक चंद्रवंशी राजा चंद्रवंशी शिवकुमार चंद्रवंशी दीपक चंद्रवंशी विजय कमलेश गोपी राम चंद्रवंशी दुर्गेश तमेश्वर चंद्रवंशी रामनुज यादव हरदेव चंद्रवंशीअनिल चंद्रवंशी मन्नू चंद्रवंशी सतीश चंद्रवंशी चंद्रपाल शुभम आदि अभय आशु हिमांशु एवं समस्त ग्राम वाशी दलपुरुवा उपस्थिति रहे