चार पहिया वाहन में अवैध मादक पदार्थ गाँजा का परिवहन करते आरोपी को थाना पिपरिया पुलिस ने धर दबोचा।
आरोपी के कब्जे से 01 क्विंटल 47.800 किलोग्राम मादक पदार्थ गांँजा कीमती 14,78000/ रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति इको कार कीमती 500000/ रुपये, कुल जुमला कीमती 19,78000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त।
आरोपी के विरुद्ध थाना पिपरिया में N.D.P.S. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया सलाखों के भीतर।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गाँजा एवं शराब के अवैध परिवहन एवं अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा पिपरिया थाना क्षेत्र के समस्त विश्वसनीय मुखबीर एवं आम जनों से मुलाकात कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने अपराधिक तत्वों पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक- 16.05.2023 को सुबह मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि रायपुर की ओर से कवर्धा की ओर एक ईको वेन क्र0 सी.जी. 04 एन.जेड. 0358 आ रही है। जिसमें बैठा चालक अपराधिक प्रवृत्ति का लग रहा है, बताया गया। जिसकी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा थाने में टीम गठित कर मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम धरमपुरा मेन रोड एन.एच.-30 तिराहा के पास नाकेबंदी कर रायपुर की ओर से आने वाली वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान मारुति ईको वेन क्र0 सी.जी. 04 एन.जेड. 0358 को रोककर पुलिस टीम के द्वारा चेक किया गया। जिसमे आरोपी वाहन चालक सुरेश पिता विजय रात्रे उम्र 35 साल साकिन भीमपुरी थाना कवर्धा द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांँजा का परिवहन करते पाया गया। आरोपी द्वारा अपने कार में मादक पदार्थ गांँजा को खाखी रंग के कुल 32 नग के पैकेटों मे रखा था, जिसकी वजन 01 क्विंटल 47 किलों 800 ग्राम किमती 14,78000/ रू. व घटना में प्रयुक्त मारुति ईको वाहन किमती 5,00000/ रू. कुल जुमला किमती 19,78000/ रु. को गवाहन के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पिपरिया में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेश पिता विजय रात्रे उम्र 35 साल साकिन भीमपुरी थाना कवर्धा को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में कबीरधाम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना पिपरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।