दुर्ग : सटेशन के पास मिली बंद बोरी मे महिला कि लाश, पुलिस कि कार्यवाही है जारी

दुर्ग। भिलाई शहर के गटर में बोरी में बंद एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली है। इससे इलाके में अफरा तफरी मच गयी है। मृतका कि पहचान भावना साहू (40) जिला बालोद निवासी के रूप मे कि गई है। मौके पर पहुंची पुलिस कि कार्यवाही जारी है।
बताया जा रहा है कि बीते कल भिलाई के मरोदा स्टेशन के पास स्थित सुलभ शौचालय के गटर में बालोद जिला निवासी भावना साहू नाम की महिला की सड़ी-गली लाश लाश मिली है। शव कई दिन पुराना है। मृतका के सिर और शरीर पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस के मुताबिक किसी ने शव को बोरी में भरकर फेंक दिया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सफाई कर्मचारियों ने शव को सफाई के दौरान सबसे पहले देखा। बोरे में बंद महिला के शव को बाहर निकाला गया। मोहल्ले वासियों ने महिला की पहचान की। फिलहाल पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम के बाद मौत के कारण का सही पता चल पाएगा।