गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

बारातियों के बीच हुई मारपीट से 2 नाबालिक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। शादी में बारातियों के बीच हुई मारपीट एवं चाकूबाजी के मामले में 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है,

जानकारी अनुसार, जहां कटरा में 10 मई को शादी कार्यक्रम पाव परिवार में था। इसी दौरान गांव की महिला अपने बेटे, भाई और बहू के साथ शादीघर से लल्लू पाव के यहां जा रही थी। इसी दौरान बारात में आये कुछ लड़के गालीगलौज करते हुए जा रहे थे। ऐसा करने से महिला ने जब मना किया तो वे लड़के महिला से उलझ गए और गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। वीरेन्द्र पाव ने जब उनका विरोध किया तो आरोपी ने अपने जेब में रखे चाकू को निकाल कर उसके पेट में कई बार वार किया दिया, जिससे वीरेन्द्र घायल होकर गिर गया। मामले में मरवाही पुलिस की टीम के मौंके पर पहुंची। आरोपियों के जंगल में छिपे होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से सर्च कर आरोपितों को पकड़ा लिया। साथ ही नाबालिगों से चाकू भी जपत किया गया। बता दे कि मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button