अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवार्धा ब्रेकिंग न्यूज़: हैवानियत की हदें पार, मुंह दबाकर नाबालिक लड़की से बलात्कार, जानिए क्या है पूरा मामला…

कवर्धा। जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने रेपिस्ट को धर दबोचा है. आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप किया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 282/2023 धारा-376,376 (3),506 भा.द.वि. एवं 4, पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर सलाखों के पीछे भेजा गया.

6 मई को नाबालिग और उसके परिजन थाने पहुंचे थे. जहां लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई. 14/04/2023 को सुबह के 04:00 बजे मेरे घर वाले घर में ही सो रहे थे, मैं अकेले उठकर टार्च पकड़कर बाहर दैनिक कार्य के लिए खेत में गई थी, तभी वहां खेत में हेमचंद ऊर्फ लल्ला नवरंग मेरे मुंह को दबाकर जबरदस्ती अश्लील हरकत की और दुष्कर्म किया है.

पीड़िता ने बताया कि मुझे धमकी देते हुए बोला कि किसी को बताओगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा, कहकर वहां से चला गया, जिसके बाद मैं वहां से वापस अपने घर आई. हेमचंद मुझे जान से मारने की धमकी दी थी, जिस कारण मैं घटना के बारे मे अपने घर वालों को नहीं बताई थी

पीड़िता ने बताया कि मेरे पेट में असहनीय दर्द हो रहा था, तो मैं अपनी मां को बताई. हेमचंद मेरे साथ जबरन गलत काम किया. इसके बाद पीड़िता और उसके परिजन कवर्धा थाने पहुंचे. जहां अपराध क्रमांक-282/2023 धारा-376,376 (3),506 भादवि 4 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमचंद को हिरासत में लिया गया. जहां उससे घटना के बारे में पूछताछ की गई. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिस पर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button