बेकाबू ट्रक ने रौंदा, बुजुर्ग की मौके पर ही मौत

जगदलपुर। जगदलपुर में आज रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंद दिया है। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं ट्रक चालक फरार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। फिलहाल बुजुर्ग की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर शहर में बोधघाट थाना के नजदीक एक युवक सड़क पार कर रहा था। इसी बीच जगदलपुर-रायपुर सड़क मार्ग पर टर्निंग पॉइंट में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। बुजुर्ग के शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी बोधघाट थाना के जवानों को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। बुजुर्ग की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।ट्रक चालक के बारे में भी कोई जानकारी नही है,कार्रवाई जारी है.