अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला
ब्रेकिंग न्यूज:– *नगर निगम की बड़ी लापारवाही के चलते हुई, सड़क दुर्घटना एक युवक की मौत!*
नव निर्मित मकान,सड़क,नाली कार्य के लिए सड़कों पर बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नगर निगम द्वारा नहीं की जाती
तहलका न्यूज दुर्ग// मामला सिटी कोतवाली दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत, नगर निगम की बड़ी लापारवाही सामने आ रही है, मृतक राहुल दास मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी गया नगर दुर्ग, जो कि नया पारा स्थित ताज मसाले में मजदूरी कर के अपने घर जा रहा था कि शिक्षक नगर दुर्ग गार्डन के पास सड़क पर डंप कर रेती, गिट्टी, रखा गया था, जिसके चलते बाईक सवार राहुल दास मानिकपुरी की बाईक स्लिप हुई, निगम की लापरवाही के चलते हुई बाईक सवार की मौके पर हुई मौत, मृतक के घर पर पिता के अलावा कोई नहीं है, राहुल दास मानिकपुरी को जिला अस्पताल भेजा गया, डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर शव को मरचूरी में रखा गया!