अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

बेकिंग न्यूज़: डैम में तैरता मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश, देखने में पता चलता है की तीन से चार दिन पुराना है

बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत छिरपानी डैम में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है

कवर्धा। जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत छिरपानी डैम में एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव पाया गया है. शव को देखकर पता चलता है की तीन से चार दिन पुराना है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान बुंदर सिंह बैगा के तौर पर हुआ है. मृतक चिल्फी थाना क्षेत्र के बेलापानी सोनभट्टटी का निवासी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. मृतक के परिजनों के अनुसार, बुंदर सिंह 1 अप्रैल को अपने घर से शादी समारोह में शामिल होने को निकला था. वो बावा पथरा गांव में शादी में शामिल होने गया था, लेकिन न तो वो शादी में पहुंचा, ना ही शादी के बाद वापस घर पहुंचा. जिसके बाद बुंदर सिंह की तलाश शुरू की गई. इस बीच छिरपानी डैम के डुबान क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि लाश की पहचान बुंदर सिंह के रूप में हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है मृतक नशा में रहा होगा और शौच के लिए डैम के पास गया होगा. इसी दौरान पैर फिसलने से बुंदर सिंह पानी में डूब गया. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button