छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

दुर्ग एसपी के नाम पर फर्जी वाट्सअप आईडी बनाकर ठगी, वाट्स़अप की डीपी पर लगाया एसपी का फोटो

एसपी के नाम पर 10 हजार की ठगी

जिनसे ठगी हुई उनसे इनवेस्टिगेशन के नाम पर मांगे रुपए
एसपी ने की अपील- इवेस्टिगेशन में नही लगते पैसे, जनता रहे सावधान

दुर्ग. साइबर ठगों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वाट्सअप पर दुर्ग एसपी की फोटो लगाकर साइबर ठगी के शिकार लोगों से ही दोबारा ठगी कर ली। ऐसा ही एक मामला एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के पास आया जब उनके नाम पर किसी ने पीड़ित को ठग लिया। मामला कुछ यूं हुआ कि एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हुई। और जिन ठगों ने उनसे ठगी कि उन्होने ने ही दुर्ग एसपी के नाम से वाट्सअप कॉल कर उनके मामले की जांच के नाम पर 10 हजार रुपए ठग लिए। इसके बाद जब उसे दोबारा 15 हजार रुपए मांगे तब उन्हें पता चला कि उनसे दोबारा ठगी हो गई।

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि किसी भी मामले की जांच के लिए कोई पैसे नहीं लगते और उनके पर्सनल नंबर के अलावा और कोई वाट्सअप नंबर उनका नहीं है। उन्होंने लोगों से भी अपील की, कि वे उनके पर्सनल नंबर पर ही अपनी शिकायत करें , न कि किसी भी फर्जी नंबर के झांसे में आएं।

Related Articles

Back to top button