व्यापमं ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल, जानिए कब से कब तक चलेंगी भर्ती परीक्षाएं

तहलका न्यूज बिलासपुर// छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने आगामी दिनों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर सोमवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार 28 जुलाई से लेकर 20 अक्टूबर तक 8 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक, मत्स्य निरीक्षक समेत अन्य परीक्षाएं हैं। इन भर्ती परीक्षाओं के लिए 16 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।
28 जुलाई को सहायक ग्रेड-3 की प्रथम स्तर की परीक्षा, हाई कोर्ट बिलासपुर के प्रस्ताव पर व्यापमं से आयोजित की जा रही
है। इसके लिए हाईकोर्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। वहीं दूसरी ओर छात्रावास अधीक्षक, प्रयोगशाला तकनीशियन व प्रयोगशाला सहायक (राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला), प्रयोगशाला तकनीशियन (उच्च शिक्षा विभाग) समेत अन्य परीक्षाओं के लिए अक्टूबर 2023 में विज्ञापन निकला था।
