अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
कवर्धा: पूर्व सरपंच ने किया दबंगई की हदे पार, पुलिस परिवार का हुक्का पानी किया बंद, जानिए पूरा मामला…

कवर्धा. जिले के रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी में पूर्व सरपंच ने पुलिस परिवार का हुक्का पानी किया बंद. पीड़ित परिवार के खिलाफ बकायदा गांव में मुनादी कराया गया. साथ ही एक हजार रुपए जुर्माना रखा गया. हुक्का पानी बंद होने से पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित चंद्रपाल चौधरी ने बताया कि, गांव के पूर्व सरपंच डाखन सिंह ने दादागिरी दिखाते हुए हमारा हुक्का पानी बंद करा दिया है. जिससे गांव में उन्हें जीवन यापन करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक परिवार के बच्चों का भी खेलना कूदना बंद है. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार को पूर्व सरपंच धमकी दिया है जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता|



