छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
बीट कार से 5 पेटी में 250 नग शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस ने बीट कार से 05 पेटी में 250 नग शराब जब्त किया है. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तस्कर बीट कार क्रमांक सीजी-07/ए जे– 0764 में अवैध रूप से शराब ले कर आने वाला है, सूचना पर भइया तालाब के पास आरोपी को पकड़ा गया, जिसके द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम जीतू चौहान पिता राजा पता मठपुरैना रायपुर का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से 5 पेटी में 250 नग गौवा शराब जप्त किया है. वही मेमो. कथन के आधार पर उसके साथी के द्वारा सेजबहार में रखे 16 पेटी, प्रत्येक में 50-50 पौव्वा कुल 800 जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 21 पेटी में 1050 पाव अंग्रेजी शराब गोवा जप्त करथाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 89/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।