Uncategorized

भाजपा युवा मोर्चा कल करेंगी रोजगार कार्यालय का घेराव

कवर्धा. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की युवाओं को ठगने वाली नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश भर में सरकार को घेरने के कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीराम साहू के नेतृत्व में युवाओं के अधिकार बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा देने वाले कांग्रेसी सरकार के विरोध में रोजगार कार्यालय कवर्धा का घेराव, तालाबंदी एवं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें जिले भर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होकर युवाओं की आवाज को बुलंद करने एवं उनके अधिकार के लिए जन आंदोलन करेंगे. साथ ही भारत माता चौक पर सभा का कार्यक्रम कर पैदल यात्रा करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे जिसमे जिले से लगभग 3 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे ।

Related Articles

Back to top button