छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

वार्ड 57 उरला अटल आवास के सुलभ शौचालय की स्तिथि हुई बत्तर – निगम कर रही अनदेखा

दुर्ग| वार्ड 57 अटल आवास में रहने वाले लोगों का हाल इन दिनों बेहाल है क्योंकि वार्ड में हजारों लोगों के बीच में नगर निगम के द्वारा सिर्फ एक ही शुलभ शौचालय की व्यवस्था की गई है जिससे सुलभ शौचालय में हमेशा गंदगी और बदबू का अंबार रहता है वार्ड के वासी गंदगी और बदबू के बीच में जीवन जीने को मजबूर हैं वार्ड वासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और वार्ड पार्षद जमुना साहू को इस बात से कई बार अवगत कराया गया बावजूद इसके सुलभ शौचालय की तरफ किसी तरह का ध्यान ना तो पार्षद के द्वारा दिया गया और ना ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिससे वार्ड में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं आपको बता दें कि वर्तमान में गंदगी से होने वाली बीमारियां शहर में लोगों को प्रभावित कर रही है इसके बाद भी नगर निगम द्वारा यदि वार्ड 57 के सुलभ शौचालय की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो यह दुर्भाग्य की बात है इस संबंध में जब नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर से बातचीत की गई तो वह अलग ही राग अलाप से नजर आए।

Related Articles

Back to top button