मौसम में फिर आ सकता है बदलाव, हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना

कवर्धा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मौसम में फिर से आ सकता है बदलाव. कवर्धा समेत प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह से बदली छाई हुई है. उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका हवा की अनियमित गति विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के साथ गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर तेज अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना बनी हुई है. जबकि प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
बता दें कि कवर्धा समेत कुछ जिलों में तापमान बढ़ा हुआ था. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले बुधवार को तापमान ज्यादा था. लेकिन मौसम विभाग ने फिर से मौसम में बदलाव की संभावना बताई है.