अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

मौत का जिम्मेदार कौन ? रोजगार गारंटी में काम करने के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत

कवर्धा. रोजगार गारंटी में काम करने के दौरान बड़ा पत्थर गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक को हादसे का जिम्मेदार बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

ग्राम पंचायत डोंगाईटोला के आश्रित ग्राम बरकोही गांव-गांव मनरेगा योजना के तहत रोजगार गांरटी का काम चल रहा था. जहां बुजुर्ग महिला काम कर रही थी. उसी दौरान महिला के सिर और पैर पर ऊपर से गंभीर चोट आई थी. वहीं परिजन सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर काम कराने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. घटना सामने आने के बाद भोरमदेव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

वहीं एसपी ने बताया कि, बरकोही गांव में रोजगार गारंटी का काम चल रहा था. महिला काम कर रही थी. अचानक ऊपर से बड़ा पत्थर गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई थी. डायल 112 के टीम ने जिला अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. 

 

Related Articles

Back to top button