दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक लाख पच्चीस हजार की ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार!

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश में हारेगा नशा, जीतेगा दुर्ग अभियान के तहत कार्यवाही की गई, नशे के कारोबरियो पर दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 114 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त की है। 1 लाख 25 हज़ार की कीमती के ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी सब्जी बेचने के आड़ में यह नशे का सामान बेचा करता था। दुर्ग सिविल टीम को लंबे समय से इसकी सूचना मिल रही थी, जिसके बाद थाना मोहन नगर की टीम के साथ यह कार्यवाही की गई। टीम द्वारा नया गंजमंडी के पास घेराबंदी कर आरोपी ढालेश्वर साहू उर्फ चोपो को पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से कुल 114 नग ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद कर आरोपी के विरूद्ध मौके पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही:– थाना मोहन नगर के प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, मोहन नगर थाना टीम एवं सिविल स्कार्ट टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।