अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

कोरोना: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 466 नए मरीज, जानिए कंहा पर है सबसे ज्यादा संक्रमित…

कवर्धा| छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 466 नए मरीज मिले। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 3025 हो गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर कम होकर 8.06 फीसदी हो गई है। 26 जिलों में मिले कोरोना मरीज|

सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, बिलासपुर में हैं। ज्यादा से ज्यादा संक्रमित मरीजों की समय पर पहचान हो सके इसलिए स्वास्थ विभाग की ओर से टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

जानिए कहां कितने मरीज मिले

कोरोना के सबसे ज्यादा 53 मामले राजधानी रायपुर में हैं। इसके बाद दुर्ग में 45 मरीजों की पुष्टि हुई है। राजनांदगांव में 38, बलौदा बाजार में 37, सरगुजा में 29, कोरिया में 28, सूरजपुर में 27, कांकेर में 26, रायगढ़ में 21, बेमेतरा में 20, महासमुंद में 19, बालोद में 18, बिलासपुर में 16, बीजापुर में 13, कोरबा में 13, धमतरी में 12,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 12 कबीरधाम में 10, जशपुर में 5 जांजगीर-चांपा में 4, दंतेवाड़ा में 4,गरियाबंद में 4, कोंडागांव में 4, बस्तर में 3, नारायणपुर में 3 और बलरामपुर में 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।

पिछले 2 दिन से बढ़ाई गई टेस्टिंग

स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पहले बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में स्पष्ट तौर पर अधिकारियों के विभाग द्वारा लगातार टेस्टिंग बढ़ाए जाने पर जोर देने की बात कही गयी थी। बीते दो दिनों में टेस्टिंग की संख्या कम थी और इस वजह से संक्रमण के मामलों में भी कमी देखी गई थी, लेकिन जैसे ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की गई उसके बाद फिर एक बार प्रदेश में मामले बढ़े हैं।

Related Articles

Back to top button