अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

नशीली दवा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध तरीके से खपाने की थी तैयारी, जानिए पूरा मामला…

कवर्धा| लोहारा बायपास रोड पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद किया है, जिसे अवैध तरीके से बेचने के लिए रखा था। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 22, 8 के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपी को जेल भेजा है।

कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

आरोपी हेमंत पिता अजय सिंह ठाकुर (25) निवासी ठाकुर पारा वार्ड- 19 कवर्धा और छोटू गोगी उर्फ समीर पिता संतोष वैष्णव (19) नवीन बाजार वार्ड- 26 कवर्धा का रहने वाला है। ये दोनों कार क्रमांक- सीजी 06 ई 0301 में प्रतिबंधित नशीली दवा लेकर कवर्धा की ओर आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रायपुर-लोहारा बायपास रोड पर पकड़ा। तलाशी लेने पर कार में सीट के पीछे बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की गई है, जिसे अवैध तरीके से खपाने की तैयारी थी। आरोपियों के कब्जे से 8 नग नशीला इंजेक्शन, दो अलग- अलग तरह के 151 टेबलेट और 48 नग वॉयल जब्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button