छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

जिले में पहली बार धर्मान्तरण के विरुद्ध होगी सैकड़ो की घर वापसी :

दुर्ग| देश में आज समाज और संस्कृति को बाहरी तत्व भिन्न भिन्न करने का भस्मक प्रयास कर रहे है वही दूसरी ओर छतीसगढ़ के पावन दुर्ग जिले में सभी हिन्दू समाज एक जुट होकर धर्मान्तरण के विरुद्ध कई सैकड़ो परिवारो को पुनः उनके समाज और संस्कृति उनके परिवार से जोड़ने हेतु उन सभी की घर वापसी करायी जा रही है l यह कार्यक्रम 3 दिवसीय का हुआ है l जिसके संरक्षक डॉ. राहुल गुलाटी,आचार्य अंशुदेव आर्य, डॉ. मानसी गुलाटी, व भुवनेश कुमार साहू है l यह कार्यक्रम आचार्य ऋषि राजआर्य, आचार्य पंकज भारद्वाज, राजा मौर्य, सतीश साहू, अमर सुराना, रत्न यादव, संतोष व अन्य सभी हिन्दू सर्व समाज के नेतृत्व में किया जा रहा है l शुक्रवार की शाम दुर्ग में सैकड़ो महिलाओ और छोटे बच्चियों ने कलश लेकर शोभा यात्रा निकाला गया था l साथ ही शनिवार शाम 150 बाइक की भव्य रैली भी निकली गयी व रविवार लगभग 100 से ज्यादा परिवार की घर वापसी का विशाल कार्यक्रम वार्ड -18 जवाहर नगर दुर्ग में सकुशल सम्पन्न हुआ l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जशपुर नरेश राजा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव व ऑल इंडिया प्रोफेशनल कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, दुर्ग चैप्टर की अध्यक्ष ममता सिंह जी, छ. ग.सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष कुलदीप सोलंकी,समाजसेवी मंजीत निरकारी, आचार्य कमल नारायण,वैभव गुप्ता, गुंजा पिंचा, सौरभ साहू, शैलेन्द्र धुरंधर, साकेत गौतम, राकेश धनकर, अंकित तिवारी, अभिनव तिवारी, व अन्य ऋषि मुनि व संत प्रमुख रूप से मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button