छत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुर
शादी समारोह के दौरान हुए एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए…

जगदलपुर। बस्तर जिले में शादी समारोह के दौरान हुए एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। पुलिस ने बताया कि, एसिड अटैक के पीछे दूल्हे की प्रेमिका का हाथ है। बस्तर के भानपुरी हिरलाबाटा शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक किया गया था। इस अटैक में दर्जन भर लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में कार्रवाई कर रही पुलिस ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि, दूल्हे की प्रेमिका ने ही एसिड अटैक किया था। बताया जा रहा है कि, दूल्हा और आरोपी महिला के बीच 7 सालों से संबंध था। इसके बावजूद दूल्हा किसी और युवती से शादी करने जा रहा था। इससे नाराज प्रेमिका ने शादी समारोह में पहुंचकर दूल्हे पर एसिड अटैक कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।