अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
बोड़ला: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
कवर्धा| जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत तरेगांव जंगल के ग्राम बोदाई में, पानी गिरने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, नाम लालू बैगा पिता, गेलही बैगा उम्र 48 साल, ग्राम बोदाई का रहने वाला है| यह घटना दोपहर की है खेत में काम करते समय यह हादसा हुआ|