छत्तीसगढ़ स्पेशलधमतरी जिला

पुरानी दुश्मनी पड़ी महंगी: 10-15 युवकों ने ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या कर दी, जानिए पूरा मामला…

धमतरी। रात को एक ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. मृतक योगेश नेताम ऑटो चालक था और उसका मोहल्ले के कुछ युवकों से दुश्मनी थी. पहले भी इन दोनों के बीच मारपीट हो चुकी थी, लेकिन फिर से दोनों पक्षो के बीच विवाद हुआ और 10-15 युवकों ने योगेश पर हथियार से हमला कर दिया. योगेश नेताम को फौरन स्थानीय अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी जान नही बच पाई| 

एएसपी ने बताया, शहर के मकेश्वर वार्ड ऑडिटोरियम के  पीछे रहने वाला युवक योगेश नेताम का किसी बात को लेकर किसी कुख्यात बदमाश के साथ विवाद हो गया. महिमा सागर वार्ड स्थित मैला गड्ढा शराब दुकान के पास हुए विवाद के बाद यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उनमें हाथापाई हो गई. इसके बाद किसी तरह युवक योगेश नेताम वहां से निकल गया. उसके पीछे युवकों की टोली पीछा करते हुए आ गई और कारगिल उद्यान के पास योगेश को घेर लिया. इसके बाद युवकों ने अपने पास रखे धारदार हथियार बटंची चाकू आदि से उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया. हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Related Articles

Back to top button