चुनाव का असरः पूर्व में 16 जून को होने वाली थी परीक्षाएं, व्यापमं ने बदली तिथि

पीएटी, प्री बीएएड व बीएससी बीएड की परीक्षाएं अब 9 जून को
तहलका न्यूज रायपुर// कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य विज्ञान पाठ्यक्रमों (पीएटी, पीवीपीटी) के साथ ही बीएबीएड और बीएससीबीएड में प्रवेश के लिए 9 जून को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उक्त परीक्षाएं, अब एक सप्ताह पहले आयोजित की जाएंगी। पूर्व में उक्त परीक्षाएं 16 जून को होने वाली थी। इसी तरह नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि भी बदली गई है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं चुनाव के चलते इस बार जून में आयोजित की जाएंगी। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पिछले माह पीईटी, प्रीएमसीए, पीपीएचटी,
पीएटी, पीव्हीपीटी, प्रीबीएड, प्री बीएससी बीएड, पीपीटी, टीईटी, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के अलावा टीईटी की परीक्षा तिथि घोषित की थी।
चुनाव के बाद जून-जुलाई में सर्वाधिक परीक्षाएं
लोकसभा चुनाव के चलते प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं में देरी हो रही है। आमतौर पर अप्रैल-मई में होने वाली परीक्षाएं इस बार चुनाव की वजह से जून-जुलाई में आयोजित की जाएंगी। जून में सबसे ज्यादा परीक्षाएं होंगी। 13 जून को पीईटी, प्रीएमसी, पीपीएचटी, 23 जून को पीपीटी, टीईटी, 30 जून को प्री बीएड एवं प्री डीएलएड का आयोजन व्यापमं द्वारा किया जाएगा। वहीं विभिन्न विभागों में भर्तियों के लिए अटकी हुई परीक्षाएं भी जून में होंगी। इसी तरह कुछ भर्ती परीक्षाओं के नतीजे घोषित होना शेष है।