अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

विष्णुदेव साय के नए सीएम बनने के बाद छाया खुशी माहौल, युवा मोर्चा ने बाटी मिठाईयां..

तहलका न्यूज दुर्ग// छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप विष्णु देव सहाय को चुना गया, रायपुर के परिसर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया गया केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल व दिस्यांत गौतम ने विधायक दल की बैठक ली जिसमें विष्णु देव सहायक को विधायक दल नेता का नेता चुन लिया गया विष्णु देव के सीएम बनने के बाद छत्तीसगढ़ में हर्ष का माहौल छा गया इसी तारतम में आज दिनांक 11-12-23 को भाजयुमो दुर्ग जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव जी द्वारा आदिवासी हॉस्टल में जाकर भाजपा द्वारा चुने गए आदिवासी समाज के विष्णु देव साय जी को छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर मिठाई बांटकर बधाई दी एवम उनके उज्वल भविष्य की कामना की, जिसमे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सानिध्य चंद्राकर , जिला मंत्री उल्लेख साहू , जिला सोसल मीडिया प्रभारी रोहन मोटवानी , लक्की अग्रवाल , एवम अनिकेत यादव , चिंटू यादव जी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button