छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला
दो ट्रेनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर दो पायलट की मौत

बिलासपुर| रेल मंडल में हुए भीषण रेल हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, 4 पायलट लोको गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है |शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर ये हादसा हुआ।
सिहपुर रेलवेस्टेश पर खड़ी एक माला गाड़ी से बिलासपुर से आ रही दूसरी मालगाड़ी वही से गुजर रही थी हादसे वाली दोनो मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर और इंजन में आग लग गई। और दूसरे ट्रेन से जा टकराई मार दी।