छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

दुर्ग माध्यमिक विद्यालय के प्रयोगशाला में हुई अनोखी चोरी!

दुर्ग|  तुला राम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आर्य नगर दुर्ग के प्रयोगशाला में हुई अनोखी चोरी! हजारों के समान लेकर उड़ गए चोर! खिडकी को तोडकर प्रवेश कर प्रयोगशाला मे रखे सामानो की हुई चोरी, प्रयोगशाला मे रखे:– 1,एसीड सांद्र H2SO4, HCL, HNO3 करीबन 10 लीटर, 2.प्रकाशीय बैच 01 नग, 3.माइक्रोस्कोप 02 बडा 04 छोटा, 4.प्लास्टिक टेबल 06 बड़ा 11 छोटा, 5.पीतल का ड्रम 01 नग, 6.सिलिंग फेन 02 नग, 7.अनुमापन स्टैंड 06 नग, 8.गैस सप्लायर 06 नग, 9.09 वी से 12वी प्रोजेक्ट फाईल, 10.उत्तर पुस्तिका, एवं 11.कीचन के बर्तन की भी हुई चोरी! सभी सामानों की कीमत लगभग 48,000 रूपये आकी गई है, अज्ञात चोर द्वारा खिडकी तोडकर लैब मे प्रवेश कर सामानों को चोरी कर लिया गया! इस मामले में मोहन नगर थाने की टीम ने आरोपी को अपने हिरासत में लेने की तैयारी में जुटी है।

Related Articles

Back to top button