श्रद्धांजलि एवं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम
रायपुर| आज युवा प्रकोष्ठ शहर जिला साहू संघ रायपुर ने जिला संयोजक देवदत्त साहू के नेतृत्व में तेलीबांधा तालाब में एकत्रित हो कर बेमेतरा के बिरनपुर गांव के दिवंगत भाई स्व. भुवनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी और प्रदेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया और रविंद्र चौबे को दिए अपने बयान में बिरनपुर की हृदयविदारक घटना को छोटी घटना और मामूली घटना बताने को लेकर विरोध किया और उनसे अपने बयान को लेकर बहुसंख्यक तेली समाज, दिवंगत भाई भुवनेश्वर साहू और पीड़ित परिवार से माफी मांगने को कहा। इस अवसर पर शहर जिला साहू संघ के संरक्षक मेघराज साहू, जिला के कार्यकारी अध्यक्ष एव युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी यादराम साहू, पार्षद सीमा साहू जी, जिला उपाध्यक्ष सोमनाथ साहू, जिला प्रवक्ता पी.के. साहू, सचिव परमेश्वर साहू, मीडिया प्रभारी आनंद साहू, सोनिया साहू, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रोबिन साहू, संगठन सचिव मोहन साहू, प्रवीण साहू, युवा प्रकोष्ठ जिला के महासचिव मनीष साहू, वरिष्ठ सलाहकार ओमप्रकाश साहू, मुकेश साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, नीलकंठ साहू, अनुराग साहू, हर्ष साहू, गौकरण साहू, साहिल साहू, पिंटू साहू, राज साहू, योगेश साहू, मोहित साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, तुलसीराम साहू, नरेन्द्र साहू, कमलेश साहू, दीनेश साहू, इंद्रकुमार साहू एवं सामाजिकगण उपस्थित रहे।