छत्तीसगढ़ में 43 नए कॉलेजों में शिक्षक नहीं, 495 पदों में से मात्र एक ही असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई भर्ती

तहलका न्यूज बिलासपुर// कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले 43 नए कॉलेज खोलने का ऐलान किया। एडमिशन भी शुरू कर दिया, लेकिन इन कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति ही नहीं की। इन कॉलेज में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 495 पद स्वीकृत हैं। इसके बावजूद एकमात्र असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई। अब उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के दूसरे कॉलेजों में पदस्थ शिक्षकों ने से इन कॉलेजों में पोस्टिंग का आवेदन मंगाया है। इस सत्र से यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा चुकी है। एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, लेकिन 43 कॉलेजों में शिक्षक ही नहीं हैं। चुनाब के दौरान वाहवाही लूटने के लिए कॉलेज खोलने का आह्वान किया गया था। किसी भी कॉलेज की घोषणा करने से पहले वहां सर्वे होना चाहिए, ताकि पता चले सके कि उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है। इसके बाद अधोसंरचना और मानव संसाधन पर कार्य होना चाहिए। अगर ऐसे ही कॉलेज खोले गए तो शासन के पैसे का दुरुपयोग है। नई सरकार ऐसे कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती का आदेश दे रही है। उनका वेतन भी बढ़ाया गया है।