छत्तीसगढ़ स्पेशल

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बिलाईगढ़ जंगल का सुन्दर नजारा, आप भी देखिए

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खुरसुला में 2 एचडी सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है। जहां से वन विभाग की टीम को भालू के आतंक की जानकारी मिल जाती है। इस कैमरे की नजर भालू के साथ बाकी जानवरों पर भी पड़ गई, जिसके बाद से वन विभाग की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। जिस कैमरे में बाकी जानवर कैद हुए उनकी तस्वीरें अगर आप देखेंगे तो यह नजारे काफी दिलचस्प नजर आएंगे।

बिलाईगढ़ वन मंडल अधिकारी ने बताया कि, हर दिन हमारे वन कर्मियों जीवों की जानकारी ले रहे हैं। इस सीसीटीवी के जरिए मानिटरिंग कर जानवरों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही आसपास के गांव के लोगों को जंगल ना जाने की सलाह दी गई है। बता दें, एक तरफ लोगों को जंगल में जाने के लिए मना किया गया है। लेकिन जो लोग जंगल में जानवरों को देखने के शौकीन है उनका मन इन तस्वीरों को देखने के बाद जाने का तो करेगा ही, वहीं वन विभाग का कहना है कि 2 अप्रैल को एक मादा भालू ने महुआ बिनने गए खुरसुला के रहने वाले पवन गोड के ऊपर हमला कर दिया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। ऐसी ही घटना 4 अप्रैल को महुआ बिनने गए पिता-पुत्र पर हुई थी। जिससे पिता सेवकराम और पुत्र लाइन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Related Articles

Back to top button