अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में तापमान की बढ़ोतरी, गर्म हवाओं के कारण इन दिनों दोपहर की तपिश बढ़ गई है।

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य समेत कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, तापमान में लगातार बढ़ोतरी हों रही है। उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के कारण इन दिनों दोपहर की तपिश बढ़ गई है। कबीरधाम जिले समेत कई जिलों में दोपहर की तेज धूप बढ़ने लगी है। हालांकि शाम को मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस व गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज भी प्रदेश के उत्तरी हिस्सो में बारिश संभावित है। बारिश की वजह से तापमान में उतार चढाव नहीं होगा बल्कि तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहेगा। जिसकी वजह से गर्मी में और भी बढ़ोत्तरी हो जायेगी।

Related Articles

Back to top button