
रायपुर। प्रदेश में डी लिस्टिंग (धर्म बदल चुके आदिवासियों, या आरक्षित वर्ग को आरक्षण के लाभ से बाहर करने) को लेकर बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। आंदोलन को पीछे से क्रस्स्, विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल जैसे संगठनों का पूरा समर्थन है। इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने षडय़ंत्र बताया है। शनिवार को मीडिया से चर्चा में डिलिस्टिंग को लेकर हो रहे आंदोलन पर मुख्यमंत्री का बयान सामने आया, ष्टरू ने कहा- दिल्ली में यह प्रदर्शन करना चाहिए। यह फैसला भारत सरकार लेगी। इसलिए उनके ही पास जाकर बोलना चाहिए, छत्तीसगढ़ में रैली करने का कोई मतलब नहीं। यहां भारतीय जनता पार्टी , क्रस्स् , बजरंग दल , विश्व हिंदू परिषद सारे मिलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ये सिर्फ षडय़ंत्र कर रहे हैं।