छत्तीसगढ़ स्पेशलमुंगेली जिला
जंगल गए युवक पर खूंखार भालू ने किया जानलेवा हमला, शरीर के कई हिस्सों को चीर डाला, जानिए पूरा मामला…

लोरमी। चार तोड़ने जंगल गए युवक पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. खूंखार भालू शरीर को कई जगहों से चीर डाला है घायल के हथेली का एक उंगली गायब है. बैगा युवक की हालत देख परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक के सिर, पैर सहित कई जगह में गंभीर चोट के निशान हैं. लोरमी के अस्पताल में इलाज जारी है. घटना खुड़िया वन परिक्षेत्र का है