बच्चे कापी पुस्तको की कमी से शिक्षा से दूर न रहे इसके लिए हम आगे भी प्रयासरत रहेंगे -डब्बू चांडक
मानपुर मोहला – राजनीति के लिए जन्मदिन पर फल वितरण रक्तदान शिविर आयोजन या किसी अनाथ आश्रम वृद्धाश्रम में फलों का वितरण करते आप लोगो ने भी देखा सुना होगा लेकिन छत्तीसगढ़ नवगठित जिला मानपुर मोहला के एक युवा नेता व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य डब्बू चांडक ने मानपुर जिले के अन्तिम छोर में सघन बिहड़ जंगली इलाके में स्थित प्राथमिक शाला बुकमरका पहुंचे । इस दौरान युवा नेता ने स्कूल के छोटे छोटे बच्चों के साथ मिलकर उनका हाल चाल जाना और बच्चो को अच्छी तरह से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । वही स्कूली बच्चों को इस युवा नेता ने कापी पुस्तकें वितरण किया । युवा नेता के द्वारा किए गए इस पहल से स्कूल प्रबंधक भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की वही पूरे मामले पर युवा नेता ने प्रदेशरूची से चर्चा के दौरान बताया कि मानपुर मोहला जो कि सघन वनांचल क्षेत्र है इस क्षेत्र में कई बच्चो को स्कूली शिक्षा के दौरान जरूरत पढ़ने वाली कापी पुस्तको के लिए कई बार आर्थिक परेशानी से भी जूझना पड़ता है इसलिए हम ऐसे बच्चो को चिन्हित कर उसकी छोटी सी मदद करना चाहते है ताकि ये बच्चे कापी पुस्तको की कमी से शिक्षा से दूर न रहे इसलिए आगे भीं इस तरह का प्रयास जारी रहेगा। वही इस दौरान समाज सेवक रुपेश चंद्राकर भोला साहनी पूनम जाट एवं सहित आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।