भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक कवर्धा में हुई
कवर्धा|भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कवर्धा जिला एक दिवसीय बैठक का आयोजन संपन्न हुई,बैठक आयोजित कवर्धा भाजपा कार्यालय में रखा गया था,बैठक के पूर्व पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं भारत माता की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। फिर बैठक कार्यवाही शुरू किया गया।
अनुसूचित जनजाति मोर्चा की इस बैठक में आगामी कार्ययोजना के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया गया और आने वाले समय मे मोर्चा के कार्यकर्ताओ की भूमिका कैसे सुनिश्चित हो इस विषय पर चर्चा हुई ।
भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने जिला स्तरीय बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान भूपेश बघेल सरकार ने केवल आदिवासियों को ठगा है आने वाले समय में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा इस विषय को लेकर के प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा ।
श्री सिंह ने आगे कहा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता तेंदूपत्ता संग्राहक ओं की मांगों को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे । साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के आरक्षण के नाम पर केवल उनको ठगा है छत्तीसगढ़ के आगामी होने वाले चुनाव में आदिवासी वर्ग भूपेश बघेल को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा हुआ है ।
बैठक में प्रमुख रूप से अनिल सिंह ठाकुर जिला भाजपा अध्यक्ष,सुरेश दुबे मंत्री,बरसाती वर्मा मंडल अध्यक्ष, विदेशी राम धुर्वे, वरिष्ठ नेता, अनुसूचित जन जाति के जिला अध्यक्ष हेमन्त ठाकुर जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति ,काशी राम उइके, ईश्वर धुर्वे,कौशल धुर्वे,प्रताप,हरजीत सिंह, मनोहर मेरावी, मनी राम छेदावी, धुर्वे,बिहारी धुर्वे, फग्गनसिंह, गेसू मरकाम, तारा देवी मरकाम, साहेबु बैगा, संतु, मनोहर, राम सिंह और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।