अपना जिलाकबीरधाम विशेषबेमेतरा जिला
बिरनपुर गांव में हिंसक झड़प के पांच दिन बाद लोगों को मिली राहत

कवर्धा। बिरनपुर गांव में हिंसक झड़प के पांच दिन बाद लोगों को मिली राहत। काफी दिनों से बेमेतरा जिले में 144 लागू होने की वजह से लोग घरों में कैद थे। युवक की हत्या के बाद से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब जन-जीवन सामान्य होता नजर आ रहा है। कैसे एक महिला अपनी बच्ची के साथ सब्जी का थैला लेकर आ रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच गांव के लोगों को घरों से बाहर निकल कर सब्जी और राशन लेने की इजाजत मिल गई है। इससे पहले पांच दिनों तक जिले में तनाव का वातावरण देखने को मिला था।