छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023 (दुर्ग) में कबीरधाम जिले का नाम रोशन।

कवर्धा| जिले के लगातार बालक,बालिका युवक,युवती प्रतिभावान खिलाड़ियो को विभिन्न खेल के माध्यम से लगातार आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का मौका प्रदान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वर्गीय मोतीलाल वोरा जी की स्मृति में कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर दुर्ग में आयोजित तीन दिवसीय दिनांक-07-04-2023 से 09-04-2023 तक 25 वी राज्य स्तरीय जूनियर सीनियर मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों के द्वारा उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें कबीरधाम पुलिस के आरक्षक लवनीत सूर्यवंशी के द्वारा कोच सूरज राजपूत भारत हेल्थ क्लब के कुशल दिशा निर्देश में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल, सीनियर वर्ग में कांस्य पदक ऑल ओवर रैंक 2nd रैंक प्राप्त कर कबीरधाम पुलिस व जिले का नाम गौरवान्वित किया है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दिया गया, तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया|