अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंजुर्म
बिरनपुर हिंसा में फिर दो मौते, अब तक तीसरी हत्या

कवर्धा| बेमेतरा जिले के बिरनपुर गाँव में दो पक्षों के बीच हुए साम्प्रदायिक हिंसा मामले में दो और लोगो की हत्या का ख़बर आ रही है विश्वस्त सूत्रों ने दो हत्याओं की पुष्टि की. दोनों एक समुदाय के है दोनों के शवों को फिलहाल बेमेतरा जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है दो और लाशें मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है साथ ही लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की है.



