छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

कपल को चलती स्कूटी पर रोमांस करना पड़ गया भारी, एक दूसरे को गले लगाए घूम रहे थे, ट्रैफिक पुलिस ने भारी-भरकम जुर्माना ठोका

रायपुर|  एक कपल को सड़क पर रोमांस करना पड़ गया भारी। चलती गाड़ी में एक दूसरे को गले लगाए घूम रहा था। स्कूटी में इनका एक और दोस्त भी सवार था, जो गाड़ी चला रहा था। पीछे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड साथ मिलकर बैठे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर दी।

गाड़ी के नंबर के आधार पर युवकों का पता लगाया गया। इसके बाद इन्हें ट्रैफिक थाने बुलाकर पुलिस ने भारी-भरकम जुर्माना ठोका। इनके परिजनों को भी पुलिस ने इनकी हरकतों की जानकारी दी। इसके बाद इनका एक वीडियो बनाया गया। इसमें ये दोनों युवक कह रहे हैं कि हमने जो हरकत की ऐसी गलती न करें, ये सड़क पर जानलेवा साबित हो सकता है।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस के DSP ने बताया कि दोपहिया वाहन में एक लड़की सहित तीन व्यक्ति थे, अशोभनीय तरीके से सवार होकर सड़क पर जा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 12,500/- रुपए का जुर्माना किया गया। पिछले 2 दिनों से मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट बाइक्स पर भी कार्रवाई की गई। 265 से अधिक बुलेट वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button