मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक हुआ घायल, थाने में किया रिपोर्ट दर्ज

तहलका न्यूज दुर्ग// अपने घर के अंदर बाइक को खड़ी करने के लिए पैदल ही रोड से घर के भीतर बाइक ले जा रहे युवक को मोटरसाइकिल चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। इससे युवक को चोंटे आई। शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम बिरेझर निवासी ईश्वर लाल पुरैना रोजी मजदूरी का काम करता है। 8 मार्च को उसका छोटा भाई किशन लाल पुरैना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बी डब्लू 4447 को पंचायत बोर के पास रोड के किनारे खड़ी किया था। प्रार्थी का बड़ा लड़का मोहित कुमार पुरैना मोटरसाइकिल को पैदल ही घर के भीतर अंदर रख रहा था। मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 सीजे 2632 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोहित कुमार को ठोकर मार दी। इससे मोहित के चेहरे, पैर में चोंटे आई।