Uncategorizedछत्तीसगढ़ स्पेशलनारायणपुर

नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, जान से मरने की दी धमकी भरी पर्ची

नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। माओवादियों ने फॉरेस्ट के प्लांटेशन एरिया में बाउंड्री को तोड़ा, पौधों को नुक्सान पहुंचाया साथ ही नक्सलियों ने पर्चा फेंक वनकर्मी को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी भरी पर्चे को माओवादियों ने जगह-जगह चस्पा किया है। पुलिस ने पर्चा बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। मामला जिले के बेनूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नेतानार के पानीगांव में फॉरेस्ट का प्लांटेंशन एरिया है। रोजाना यहां वनकर्मी काम करते हैं। नक्सली अचानक यहां पहुंचे थे, जिन्होंने जमकर उत्पात मचाया। जिस समय वारदात हुई उस समय यहां कोई भी वनकर्मी मौजूद नहीं था। जब कुछ घंटे बाद वन विभाग की टीम यहां पहुंची तो सब कुछ तहस-नहस पड़ा हुआ था। जगह-जगह में हरी स्याही से लिखे हुए पर्चे फेंके हुए थे। जिसमें नक्सलियों की बयानार एरिया कमेटी का जिक्र था।

पर्चे में नक्सलियों की PLGA की तरफ से वारदात करने की बात लिखी थी। नक्सलियों के पर्चे के माध्यम से धमकी दी है कि यहां दोबारा काम शुरू किया गया तो इसका अंजाम बुरा होगा। वनकर्मियों को जान से मार दिया जाएगा। वहीं वनकर्मियों ने मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सारे पर्चे बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि, वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कहीं भी जाएं तो इसकी जानकारी अफसरों को दें।

Related Articles

Back to top button