कम्प्यूटर चोरी करने वाले आरोपी चोर को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफतर।

थाना कोतवाली कवर्धा जिला कबीरधाम (छ०ग०)
कवर्धा| जिले के थाना सिटी कोतवाली में होमीत साहू पिता मनराखन साहू उम्र 21 वर्ष साकिन राम्हेपुर थाना कवर्धा जिला कबीरधाम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कोई अज्ञात चोर द्वारा दीवार कुदकर मेरे घर के हाल में रखे कम्प्युटर लेनेवो कंपनी का मानिटर एक नग, सीपीयू एक, स्टेप्लाईज एक नग, की बोर्ड एक नग, माउस व दो नग स्पीकर बाक्स चोरी करके ले गया है। की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल प्रथम सूचना दर्ज कर उक्त मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई, जिस पर कबीरधाम पुलिस आरोपी :-धर्मेन्द्र कुमार झारिया पिता गोरे लाल झारिया उम्र 34 वर्ष साकिन गंजपारा दुर्ग वार्ड न0.27 थाना कोतवाली जिला दुर्ग के कब्जे से चोरी गये कंप्यूटर सिस्टम को गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से जप्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।