बिहार में INDIA गठबंधन की जीत तय : अय्यूब खान”



वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए, अय्यूब खान, राहुल गांधी ने उठाई गरीब मतदाताओं की आवाज,
पटना// राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा 15 दिन की लंबी पदयात्रा के बाद 1 सितंबर को पटना में सम्पन्न हुई। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव अय्यूब खान भी शामिल रहे।
अय्यूब खान ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा बिहार के लगभग 65 लाख गरीब और अशिक्षित मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने के खिलाफ आवाज उठाना था। साथ ही बेरोजगारी, पलायन, अशिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था जैसी बिहार की बुनियादी समस्याओं को लेकर भी जनता को जागरूक किया गया।
करीब 1300 किलोमीटर की इस यात्रा में लाखों लोगों की भागीदारी रही। जगह-जगह जनता ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित INDIA गठबंधन के नेताओं का जोरदार स्वागत किया। लोग घरों की छतों, खिड़कियों और दरवाजों पर खड़े होकर नेताओं को देखने और उनके विचार सुनने उमड़े।
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उन मतदाताओं से भी मुलाकात की, जिनके नाम चुनाव आयोग ने यह कहकर हटा दिए कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। राहुल गांधी ने उनसे संवाद किया और उनके साथ चाय-पानी भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिनका नाम लोकसभा चुनाव में था, उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले मताधिकार से वंचित करना लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।
अय्यूब खान ने बताया कि वे पूरे समय यात्रा का हिस्सा रहे और समन्वय का कार्य भी संभालते रहे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने साबित कर दिया है कि बिहार की जनता INDIA गठबंधन के साथ खड़ी है।