खबर का असर – एसपी का फटकार टी.आई मुकेश यादव को. .
मजबूर हुए अवैध शराब जुवा सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने …
दिखाने मात्र के लिए कार्यवाही क्योकि लम्बे समय से अवैध कारोबार की गोरखधंधा चल रहा था इस बात से साबित टी आई ने कार्यवाही कर सिद्ध कर दिया
कबीरधाम– जिले के सबसे विवादित टी आई मुकेश यादव आखिर मजबूर होकर कार्यवाही करते दिखे — अवैध शराब व जुवा सट्टा के खिलाफ -लगातार क्षेत्र से शिकायत मिलने के बाद भी कार्यवाही नही करना सन्देह के दायरे में आते दिख पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद कार्यवाही करने मजबूर हुआ–
वैसे लोहारा थाना बहुत ही शान्त प्रिय क्षेत्र रहा है जहाँ पहले कभी अवैध शराब जुवा सट्टा का कारोबार क्षेत्र में नही चलता था जब से लोहारा थाना प्रभारी बनकर मुकेश यादव की पोस्टिंग हुई है तब से सब अवैध कारोबार इनके क्षेत्र में जोरो से पैर पसार चुका है न अपराध पर अंकुश लगा पा रहे हैं ना ही अवैध शराब बिक्री पर तहलका न्यूज़ में खबर प्रकाशित होने के बाद ही आननफानन में आखिर कर कार्यवाही करना पड़ा। वो भी सिर्फ कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति अभी जुवा सट्टा इनके क्षेत्र में जोर शोर से चल रहा है जो बड़े मछली हैं उनके ऊपर कब कार्यवाही करेगा -क्या उनसे महीना लेना बंद करेगा थाना प्रभारी ।। या सिर्फ दो दिन कार्यवाही कर शांत हो जायेगा।।
पिछले दिनों इनके क्षेत्र में भेड़- बकरी चोरी का मामला आया था उस मामले में बाकी संदेहियों को क्यों छोड़ा गया कम लोगों को आरोपी बनाया गया।। पूरा कार्यवाही संदेहास्पद लग रहा है कही बड़ी लेनदेन कर बाकी अन्य लोगों को तो नही छोड़ दिया गया है जांच का विषय हैं ।।
पुलिस अधीक्षक इस मामले में संज्ञान लेकर जांच करवाएं