Uncategorizedअपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा की बड़ी ख़बर: शक्कर कारखाना मशीन में फंसने से मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप,जानिए पूरा मामला…

लापरवाही से या हादसा जाँच का विषय है,शक्कर कारखाने में मशीन में फंसने से मजदूर की मौत, परिजनों ने पुलिस और प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप

कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाने में बड़ा हादसा होने की जानकारी मिली जहां एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने प्रबंधन के ऊपर लापरवाही और पुलिस पर भी बिना पंचनामा किए शव को ले जाने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों ने मुआवजे की भी मांग की है.

जानकारी के अनुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई सहकारी शक्कर कारख़ाना में आज सुबह 7 बजे के लगभग सायलो मशीन में फंसने से एक श्रमिक मजदूर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं कारखाना के ठेकेदार पर सवाल भी उठने लगे हैं.

वहीं मृतक के परिजनों ने नाराजगी जताते हुए प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल और कारखाना प्रबंधन सतीश पाटले मामले की जांच में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button