कवर्धा: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष,लोक निर्माण विभाग में करा रहे घटिया निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना में भ्रष्टाचार
लोक निर्माण विभाग में गुंडवक्ताहीन सी सी रोड निर्माण कार्य, सरकारी फंड का दुरुपयोग, शासन को लगा रहे लाखों का चुना
कवर्धा, बोड़ला— वन मंत्री मोहम्मद अकबर के विधानसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने लोगो की आने जाने के लिए परेशानी मत हो करके मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना निकाली गई है जिसके तहत बोड़ला नगर पंचायत वार्ड नं 10 में सी सी रोड शासन ने स्वीकृति 32 लाख रुपए प्रदान की है।
सत्ता का रौप—
नीलकंठ चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष कांग्रेस के ठेकेदार टेंडर लिया गया है,लोक निर्माण विभाग में घटिया गुणवत्ताहिंन सी सी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है । पूरा मामला बोड़ला नगर पंचायत के वार्ड नं 10 बैगाटोला में मुख्यमंत्री सुगाम सड़क योजना द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा 32 लाख में 750 मीटर का सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है,लेकिन निर्माण कार्य प्राकलन के अनुसार नही किया जा रहा है।
घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल से कभी भी सीसी रोड़ खराब हो सकती है और विभाग के आला अधिकारी निर्माण कार्य समय नदरद रहते है जब कोई भी जवाब दार अधिकारी होना चाहिए जिसकी वजह से मनमानी ठेकेदार की ओर से घोर लापरवाही के चलते घटिया निर्माण हो रहा है,जगह जगह बाद में दरारे आ सकती है पानी का छिड़काव भी नही किया जा रहा है वाइब्रेट माशिन भी इस्तेमाल नही किया जा रहा है जिसे अच्छी गुणवत्ता से बन सके और साथ ही
निर्माण कार्य लागत की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड भी नही लगाया गया है ।
घटिया किस्म का निर्माण– बोड़ला क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य के लोग निवास करते हैं, जिसके कारण शासन ने लाखों रुपए का स्वीकृति प्रदान किया लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहा है। सी सी रोड का निर्माण जब शुरू किया गया तब से मोटाई में भी ध्यान नही दिया जा रहा है गुणवत्ता हिंन निर्माण के चलते बाद में टूटने व दरारे आ सकती है। नए सड़क पुराने और घटिया किस्म का दिखाई दे रही है , लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारी आंखों में पट्टी बांधकर सोई हुई है, ठेकेदार के नीचे एक और पेटी कांट्रेक्टर ठेकेदार फिर कैसी होगी सीसी रोड की गुणवत्ता जो की सीसी रोड़ बेस की मोटाई 2 इंच बनाई गई, कम मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल किया गया, और पानी नही डलने के कारण कई जगह जगह बाद में क्रेक हो सकती है ,कुल मिला कर देखा जाए तो रोड भ्रस्टाचार की भेँट चढ़ रही है।
ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर शासन की राशि का दुरुपयोग करते हुए घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्ता का रौप या दबाव बना रहे हैं और बेख़ौफ़ गुंडवक्ता हिंन सी सी रोड का निर्माण कार्य करने में लगे हुए हैं,इसके पूर्व लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री विभाग में भी घटिया किस्म का निर्माण कार्य नीलकंठ चंद्रवंशी ठेकेदार जिला कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा कराया गया है फिर भी शासन प्रशासन जो कि जिला का जिम्मेदार अधिकारी कहलाते हैं और मंत्री के डर में कार्यवाही करने से डरते हैं। ऐसे में न्याय तंत्र की हत्या खुल कर अधिकारी खुद ही कर रहे हैं,अब जिला के अधिकारी कार्यवाही करती है या प्रदेश में बैठे उच्चय अधिकारी घटिया निर्माण कार्य पर ठेकेदार के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती हैं देखना है पिक्चर अभी बाकी है।