बिहान की महिलाएं 1 मई से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, वेतन बढ़ाने व नियमितीकरण की मांग
कवर्धा| जिले में अब बिहान योजना की महिलाएं भी अनिश्चितकालीन हड़ताल की ओर है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत काम करने वाली महिलाओं ने वेतन बढ़ाने व नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाएंगे। पूरे जिले में 500 से अधिक महिलाएं इस योजना में काम कर रहीं है।
महिलाओं ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत कई महिलाएं बैंक मित्र, पशु सखी, कृषि सखी के रूप में ग्रामीण अंचल में काम कर रही है। वर्तमान ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर काम को इन्ही महिलाओं द्वारा किया जाता है। लेकिन, इस काम के एवज में कम राशि मिल रही है।
राशि कम मिलने के कारण आर्थिक नुकसान होता है। महिलाओं ने वेतन के संबंध में मांग किया है कि एफएलसीआरपी का वेतन 5 से 10 हजार रुपए, आरबीके का वेतन 2200 से 8 हजार रुपए, बैंक मित्र का वेतन 2500 से 8 हजार रुपए, सक्रिय महिला का वेतन 1500 से 5 हजार रुपए, कृषि व पशु सखी का वेतन 1500 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर कहा- हर महीने की 5 तारीख को किया जाए भुगतान
कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बताया कि समय पर राशि का भुगतान उन्हें नहीं किया जा रहा है। इस कारण इन महिलाओं ने योजना के अंतर्गत सभी कैडर्स को हर माह 5 तारीख को राशि का भुगतान किए जाने की मांग किए हैं। बिहान योजना अंतर्गत काम कर रहीं महिलाएं जिले के जनपद पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत से गांव स्तर तक काम कर रही हैं। जिससे स्वसहायता समूह गठन समूह आजीविका गतिविधि, जैविक कृषि, गौठान, चारागाह, बाड़ी विकास मनरेगा अभिसरण, बीमा करने सहित विभिन्न अलग-अलग काम पूरे माह भर उन्हीं से कराई जाती है। सभी का मानदेय पांच वर्षों के बाद भी कोई भी प्रकार से वृद्धि नहीं की गई है। जिससे समूह की महिलाओं को जीवन-यापन करने में कठिनाई हो रही है। महंगाई बढ़ती जा रही है। इससे फील्ड वर्क करने में दिक्कत हो रही है।
जनदर्शन में पीएम आवास की मांग पंडरिया के लोगों ने दिया आवेदन
कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को जनदर्शन का भी आयोजन किया गया था। हर हफ्ते सोमवार को होने वाले जनदर्शन में कलेक्टर लोगों की समस्या सुनते हैं। सोमवार को भी इस जनदर्शन में कई आवेदन आए हैं। इसमें पंडरिया नगर पंचायत के वार्ड 7 के 50 से अधिक लोग पीएम आवास की मांग को लेकर पहुंचे हुए थे। इन लोगों को अभी तक राजस्व दस्तावेज में गड़बड़ी होने के कारण पीएम आवास की स्वीकृति नहीं मिल पा रहीं है। लोगों ने आवेदन देकर समस्या का समाधान करने की मांग किया है। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य मांग व शिकायत को लेकर आवेदन आए है। इन सभी मांग को लेकर जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
जिले के ग्रामीण अंचल में बिहान योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इनके साथ ही क्लस्टर अंतर्गत समूह निर्माण, समूह का बैठक करना, पुस्तक संधारण करना, पुस्तक संसाधन का प्रशिक्षण करवाना, ग्राम संगठन और समूह का ऑडिट करना, एमसीपी फॉर्म भरना, आरएफ फॉर्म भरना, ग्राम संगठन के सभी कार्य में सक्रिय भागीदारी भी निभा रहीं है। आजीविका गतिविधि व पंचायत में सर्वे का कार्य भी इन्ही के विभिन्न कैडर द्वारा किया जाता है। लेकिन, काम ज्यादा होने के बाद भी मानदेय बढ़ाने अभी तक किसी ने विचार नहीं किया है। नतीजा मजबूरन इन लोगों ने ज्ञापन देकर मांग जल्द से जल्द पूरी करने की अपील किया है।