कवर्धा, बोड़ला 10 साल में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए जगह नहीं ढूंढ पाया विभाग, 10/10 के कॉम्पेक्स में संचालित,घोर लापरवाही
जिम्मेदारों की अनदेखी : नौनिहालों को किराए के भवन का सहारा, बच्चों को नहीं मिल पा रहा खेलने कूदने का माहौल
बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने वाला आंगनबाड़ी केंद्र ही अव्यवस्थाओं से घिरा है। नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक 14 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पिछले 10 साल से किराए के मकान में संचालित है। इतने वर्षों में विभाग को भवन निर्माण के लिए जगह नहीं मिल पाई हैं। ऐसे में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आंगनबाड़ी भवन के लिए विभाग के अफसरों से कई बार मांग कर चुका है, लेकिन अफसर अब तक जगह का चयन नहीं कर पाया है, उनका कहना है कि जगह मिलते ही भवन बनवा दिया जाएगा,आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसुविधा मकान नही, किशोरियों व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मिनी आंगनबाड़ी में इस समय 45 बच्चे दर्ज हैं। निरीक्षण करने आने वाले महिला व बाल विकास विभाग के अफसरों को किराए के भवन में आंगनबाड़ी संचालित करने में आने वाली दिक्कत से कार्यकर्ता अवगत करा चुके है। इसके बाद भी अफसर भवन को लेकर गंभीर नहीं है।
10 साल से किराया की राशि समय पर भवन मालिक को नही दिया गया है जिसके चलते कई बार खाली करने को कहा गया है फिर भी खाली नहीं कर रही हैं विभाग।
जब समय पर किराया मकान मालिक तक नहीं पहुंचता है। तो मकान मालिक भवन खाली करने का दबाव बनाते हैं। किराया नहीं आने पर वह भवन खाली करा देते हैं। किराया समय पर नहीं आने पर अब तक तीन भवन बदल जा चुके हैं।
संदीप पटेल खण्ड महिला विकास अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को इसकी जानकारी है। उनका कहना है कि हम जगह देख रहे हैं, जगह मिलते ही भवन बनवा दिया जाएगा। उच्च अधिकारी जैसे ही किराया का पैसा भेजेंगे दे दिया जाएगा।