कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा: खाकी का रौब: टी आई मुकेश यादव का कारनामा जानने के लिए, लिंक पर क्लिक करें

आदर्श लोहारा थाना के टी आई मुकेश यादव के चलते विवादों में

जुवा,सट्टा अवैध शराब बिक्री का काम इनके थाना क्षेत्र में जोर सोर से चल रहा है

कबीरधाम –जिले में एक ऐसा निरीक्षक हैं जिनका विवादों से पुराना नाता रहा है निरीक्षक मुकेश यादव का जिले में लगातार गंभीर शिकायत प्राप्त होने के बाद भी पुलिस अधीक्षक मौन हैं आखिर ऐसा क्या है मुकेश यादव में जिनके ऊपर कार्रवाई करने से पुलिस अधीक्षक डरते हैं यह वही मुकेश यादव है जिनके ऊपर सिटी कोतवाली टीआई पदस्थापना के दौरान एक दुष्कर्म वाले मामले में भी इन्होंने लीपापोती कर आरोपी को बचाने के मनसे से गलत जांच किया था बाद में बहुत हंगामा धरना प्रदर्शन हुआ तब जाकर के पीड़िता के आवेदन पर सही कार्यवाही हुआ …
इस मामले में टी आई को सिटी कोतवाली से लाइन अटैच किया गया था…

वैसे तो जिले के आदर्श थाना लोहारा में पोस्टिंग हैं लेकिन काम काज में थोड़ा भी आदर्श नही है एक साल पहले ड्यूटी के दरमियान इन्होंने अपने एक अधीनस्थ आरक्षक को मारपीट किया था उस मामले में विभागीय जांच जारी है
एक और मामला है इनके खिलाफ जिसमें आईजी दुर्ग रेंज द्वारा इनको सजा दिया गया है..

तीसरा मामला है जिसमें एक सट्टेबाज से लेनदेन व संबंध होना बताया गया उसमें भी एक आरक्षक के द्वारा इनका लिखित शिकायत किया गया है

एक दुर्व्यवहार का शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जांच हुआ जांच में दोषी पाया गया ।
लेकिन पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए उनके ऊपर आज तक कोई कठोर कार्यवाही नहीं किया गया ।

प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री के लेटर को भी पुलिस अधीक्षक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं आखिर एक टी.आई. को बचाने के लिए एसपी मुख्यमंत्री से क्यों टकरा रहे हैं …
आम जनता ,जनप्रतिनिधियों व अपने विभाग के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार का लगातार गम्भीर शिकायत हों रही हैं
टी.आई. अपराधियों के साथ मिलकर जुवा सट्टा अवैध शराब बिक्री का काम इनके थाना क्षेत्र में जोर सोर से चल रहा है ।।

हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ – जिसमें पूछताछ के नाम पर एक युवक से बहुत बर्बरता पूर्वक मारपीट किया गया था चोट का निशान वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है इस घटना को रफा दफा करने व दबाने आनन-फानन में विभाग लग गया ।
जानकारी मिली है कि टी.आई. द्वारा इस मामले में पीड़िता से हाथ जोड़कर कर माफी मांगा गया है ।
इस तरह के कृत्य करने वाले टी. आई को बार बार पुलिस अधीक्षक द्वारा बचाया जाना सन्देहास्पद हैं ..।
सोशल मीडिया ग्रुप में लोगों ने टी.आई.को लाइन अटैच व निलंबित करने की मांग लगातार कर रहे हैं फिर भी एसपी का हाथ कार्यवाही करने से काप रहा है ।।

Related Articles

Back to top button