कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल
बड़ा खुलासा: ASI की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। बांगो थाना में तैनात एएसआई की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया हैं। हत्यारा स्थानीय हैं। कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने एएसआई की ह्त्या की बात कबूल ली हैं। पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया हैं की 9 मार्च के दरम्यानी रात को सउनि की मर्डर होने से थाना प्रभारी बांगो द्वारा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों को घटना के संबंध में सूचना दिया. पुलिस महानिरीक्षक बी एन मीना , बिलासपुर रेंज द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रकरण में थाना बांगो में अपराध क्रमांक 46 / 2023 धारा 458, 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी को पकड़ने टीम गठित किये।